Thursday, 10 November 2011

Law of Attraction ने जीताये 5 करोड़ रुपये

Sushil kumar 5 Cr Winner on KBC
Sushil Kumar- सच होते हैं सपने

Law of Attraction ने जीताये  5 करोड़ रुपये

भारत के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी रकम जीतने वाले Sushil Kumar को भी शायद ये ना पता हो लेकिन Kaun Banega Crorepati  में जो उन्होंने 5 करोड़ की रकम जीती है उसके पीछे Law of Attraction ही है.
यदि आपने KBC का ये episode ना देखा हो तो आगे पढने से पहले आप इस विडियो को ज़रूर देखें. इस देखते वक़्त आप ध्यान दीजिये कि वो बार बार अपने किस सपने के बारे में बात कर रहे हैं.
Video देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
जी हाँ उनका KBC की hot seat पर बैठ कर  Amitabh Bachhan  जी के साथ कौन बनेगा करोडपति खेलने का सपना. और ऐसा नहीं है कि ये सपना उन्होंने कल देखा और आज वो साकार हो गया. नहीं, बिलकुल नहीं. ये सपना वो पिछले 11 साल से देख रहे थे. इस सोच को हकीकत बनने में लगे 11 साल. सपना बड़ा होगा तो वक़्त भी ज्यादा लगेगा.
इस विडियो में उन्होंने अपने सपने को बहुत विस्तार से तो नहीं बताया है पर मुझे पूरा यकीन है कि अगर कोई इसबारे में उनसे पूछे तो वो येही बतायेंगे कि वो हर रोज़ सिर्फ इस गेम को अपनी कल्पनाओं में खलेते ही नहीं थे बल्कि जीतते भी थे. और ये बात उनके family-background  को देखकर और भी पुख्ता होती है. कोई भी व्यक्ति जो विषम परिस्थितियों में पला-बढ़ा हो और उसे ऐसा मौका मिले तो निश्चित ही वो करोड़ों जीतकर अपना और अपने परिवार का भाग्य बदलना चाहेगा. और यही सुशील जी ने अपनी सोच के दम पर कर दिखाया.
पर ऐसा है तो हर कोई सिर्फ सोच-सोच कर करोडपति क्यों नहीं बन जाता ?
इसकी कुछ वजहें हैं:
१) बहुत कम लोग जानते हैं कि सिर्फ सोच के दम पर करोडपति बना जा सकता है. और शायद जो लोग जानते हैं वो भी मन में कुछ संशय रखते हैं कि ये संभव है या नहीं. और यदि आपकी सोच में doubt है तो आपकी reality में भी उसका effect दिखेगा.
२) Law of Attraction या आकर्षण का सिद्धांत ये कहता है कि आपकी dominant thoughts यानि प्रबल सोच ही हकीकत बन सकती है, ना कि कोई भी चीज जो आप सोचते हैं. यही वजह है कि कई लोग एक बड़ी सोच के साथ शुरआत तो करते हैं पर जब जल्द ही उन्हें result नहीं मिलता तो उनकी सोच भी कमजोर पड़ती जाती है और वो अन्य बातों में खो जाते हैं. सुशील कुमार जी ने अपनी कौन बनेगा करोड़पति खेलने और जीतने की सोच को उसी प्रबलता के साथ 11 साल तक जिया है. ये आसान नहीं है. पर यदि कोई ऐसा कर लेता है तो उसका फल इतना बड़ा है कि वो 11 साल का वक़्त भी छोटा लगता है.
अगर कोई सिर्फ सोचे और कोई action ना ले तो भी क्या वो अपने सपने सच कर सकता है?
नहीं, ऐसा संभव ही नहीं है कि आप किसी चीज के बारे में intensely सोचें और कोई एक्शन ना लें. अगर वाकई में आपका कोई सपना है और आप उसके बारे में प्रबलता से सोचते हैं तो ब्रह्माण्ड कुछ ना कुछ ऐसा करेगा की आप खुद-बखुद उस तरह के steps लेने लगेंगे जो आपके सपने को सच करने की दिशा में होंगे. ये हो सकता है कि आपको उस बात का पता लक्ष्य प्राप्त हो जाने के बाद  ही चले. सुशील जी ने IAS/PCS की तैयारी के लिए HINDI विषय चुनते वक़्त ये  नहीं सोचा होगा कि वो उनके करोडपति बनने में सहायक होगा, पर यही उनके काम आया.
दोस्तों , किस भी चीज का सृजन कम से कम दो बार होता है , पहली बार आपकी सोच में और दूसरी बार हकीकत में और सुशील जी ने तो वास्तविकता में जीतने से पहले हजारों बार इस जीत को अपनी सोच में  जीता है. अगर आपको भी अपना कोई सपना सच करना है तो आपको उस सपने को रोज जीना होगा, उसके बारे में  महीनो या सालों तक सोचना होगा. और ऐसा करने पर सारी कायनात उस सपने को सच करने मेंलग जाएगी. और यकीन जानिये आज नहीं तो कल वो सोच बन जाएगी हकीकत.
—————————————————

No comments:

Post a Comment